डायबिटीज़

tt

डायबिटीज को लेकर यह आम धारणा है कि यह बीमारी अधिक चीनी खाने से होती है. इस बीमारी से बचने के लिए ज्‍यादातर लोग चीनी खाने से परहेज करने लगते हैं. यदि आप भी इसी धारणा के शिकार हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है. दरअसल, डायबिटीज के अलग अलग प्रकार होने की वजह से इस बीमारी के होने के कारण भी अलग अलग होते हैं. कभी यह बीमारी ऐसे दवाओं के सेवन से होती है, जिनके चलते शरीर में इंसुलिन बनना कम हो जाता है. वहीं, कई बार आपको यह बीमारी अपने पूवर्जों से मिल जाती है. आइए आपको बताते हैं कि डायबिटीज कितने तरह की होती है और इस बीमारी के कारण क्‍या क्‍या हैं.

Order Now Call to Expert

डायबिटीज के प्रकार

tt

Type 1 डायबिटीज

tt

यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, इसमें बीटा कोशिकाएं इंसुलिन नहीं बना पाती हैं। इस मधुमेह में मरीज़ को इंसुलिन के इंजेक्शन दिए जाते हैं, ताकि शरीर में इंसुलिन की मात्रा सही तरीक़े से बनी रहे। यह डायबिटीज़ बच्चों और युवाओं को होने की आशंका ज़्यादा होती है।

चूंकि टाइप 1 डायबिटीज में शरीर में इंसुलिन बनता ही नहीं है इसलिए इसमें मरीज को समय-समय पर इंसुलिन को इंजेक्‍शन या पंप के जरिए लेना पड़ता है।

Order Now Call to Expert

Type 2 डायबिटीज अनुवांशिक

tt

वहीं TYPE-2 की डायबिटीज अनुवांशिक है. जिन लोगों के माता और पिता को डायबिटीज की बीमारी है, उनमें TYPE-2 की डायबिटीज होने की संभावना करीब 50 फीसदी होती है. वहीं, जिनके माता या पिता में किसी एक को डायबिटीज की बीमारी है, उनमें डायबिटीज होने की संभावना करीब 25 फीसदी होती है.

बढ़ती उम्र और बेहद आरामदायक जीवनशैली के चलते इंसान को यह बीमारी लगती है. इसमें शरीर शुगर को ऊर्जा में बदलने की रफ्तार धीमी या बंद कर देता है. और एक बार यह लगी तो फिर इससे पार पाना आसान नहीं होता.

Order Now Call to Expert

डायबिटीज के लक्षण

tt

बार-बार पेशाब लगना।

लगातार शरीर में दर्द की शिकायत होना।

बार-बार त्वचा और प्राइवेट पार्ट्स में संक्रमण होना या कैविटी होना।

घाव का जल्दी न भरना।

गला सूखना या बार-बार प्यास लगना।

आंखों की रोशनी कमज़ोर होना।

बवज़न का अचानक से ज़्यादा बढ़ना या कम होना।

लगातार थकान या कमज़ोरी महसूस होना।

ज़रूरत से ज़्यादा भूख लगना।

व्यवहार में चिड़चिड़ापन होना।

More than 415 Million people have diabetes

tt

मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपका रक्त शर्करा, या रक्त शर्करा, का स्तर बहुत अधिक है। ग्लूकोज आपके द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों से आता है। इंसुलिन एक हार्मोन है जो ग्लूकोज को ऊर्जा देने के लिए आपकी कोशिकाओं में जाने में मदद करता है। टाइप 1 मधुमेह के साथ, आपका शरीर इंसुलिन नहीं बनाता है। टाइप 2 मधुमेह के साथ, अधिक सामान्य प्रकार, आपका शरीर इंसुलिन को अच्छी तरह से नहीं बनाता या उपयोग नहीं करता है। पर्याप्त इंसुलिन के बिना, ग्लूकोज आपके रक्त में रहता है। आपको प्रीडायबिटीज भी हो सकती है। इसका मतलब है कि आपका ब्लड शुगर सामान्य से अधिक है लेकिन डायबिटीज कहलाने के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रीडायबिटीज होने से आपको टाइप 2 डायबिटीज होने का अधिक खतरा होता है।

415 million लोगों की तरह आप भी डायबिटीज का शिकार बनने का इंतज़ार ना करें

Order Now Call to Expert

Role of insulin in डायबिटीज

tt

इंसुलिन एक प्रकार का हार्मोन है जिसका निर्माण अग्नाशय में होता है। हमारा आमाशय कार्बोहाइड्रेट्स को रक्त शर्करा में परिवर्तित करता है। इंसुलिन के माध्यम से यह रक्त शर्करा ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। यदि पैनक्रियाज इंसुलिन बनाना बंद कर दे तो ब्‍लड ग्‍लूकोज ऊर्जा में परिवर्तित नहीं होगी। ऊर्जा की कमी के कारण व्यक्ति जल्दी थक जाएगा, इसलिए ऊर्जावान रहने के लिए इंसुलिन का निर्माण होना जरूरी है।

इंसुलिन हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी है। इंसुलिन के जरिए ही रक्त में, कोशिकाओं को शुगर मिलती है यानी इंसुलिन शरीर के अन्य भागों में शुगर पहुंचाने का काम करता है। इंसुलिन द्वारा पहुंचाई गई शुगर से ही कोशिकाओं या सेल्स को ऊर्जा मिलती है। इसलिए डायबिटीज के रोगियों को इंसुलिन की अतिरिक्‍त खुराक दी जाती है।

Order Now Call to Expert

बाहरी तौर से इंसुलिन लेने की किसे है ज़रूरत?

tt

आपका शरीर जब पर्याप्त रूप से इंसुलिन का उत्पादन करने में विफल रहता है, तो इस कमी को भरने के लिए औषधीय रूप का इस्तेमाल किया जाता है. ज़्यादातर मामलों में डॉक्टर इंसुलिन थेरेपी की सलाह देंगे…अगर

  • 1).आप टाइप 1 डायबिटीज़ से ग्रसित हैं.
  • 2).अगर आप अनियंत्रित टाइप 2 डायबिटीज़ से पीड़ित हैं.
  • 3).आपका खानपान, व्यायाम और ओरल मेडिकेशन शुगर को नियंत्रित करने में विफल रहे.
  • 4).आप टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज़ से ग्रसित हैं और आप मां बनने वालीं हों.
  • 5).आप टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज़ से ग्रसित हैं और किसी तरह का ओपरेशन करने जा रहे हैं

इन्सुलिन लेने की नौबत आने से बचें

Order Now Call to Expert

100% natural ingredients

tt

100% natural ingredients

tt
more features

Our Course

tt
:- Diaba GO Capsule and Coffee
(2 month course)

Rs.1450

Order Now
testimonial

happy customers reviews

tt
Place Your order now

Contact Us

tt
  • Ghaziabad Office: Plot no 1225 Ganesh puri Ghaziabad (UP) 201001
  • Phone:+91 9578002929
  • email:support@jeevankaya.com
  • Hours:Monday - Saturday: 10 am - 6 pm
Place Your order now

Place your order now

tt